Ram Mandir: अयोध्या का राम मंदिर बना तीसरा सबसे अमीर मंदिर, वार्षिक आय 700 करोड़ पार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 07:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या (इंट.): अयोध्या के राम मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसकी भव्यता और धार्मिक महत्व ने इसे भारत के सबसे अमीर मंदिरों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। 2024-25 में मंदिर की सालाना आय 700 करोड़ रुपए को पार कर चुकी है। इसने हरिमंदिर साहिब, वैष्णो देवी और शिरडी साईं मंदिर को भी पीछे छोड़ दिया है। 

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है। अब तक 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्या पहुंच चुके हैं।   हरिमंदिर साहिब को 650 करोड़ रुपए , वैष्णो देवी मंदिर 600 करोड़ रुपए और शिरडी साईं मंदिर 500 करोड़ रुपए का दान मिला है। 

हालांकि तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर 1500-1650 करोड़ रुपए और केरल का पद्मनाभस्वामी मंदिर 750-850 करोड़ रुपए के दान के साथ अभी भी शीर्ष 2 स्थानों पर बने हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News