राज्यसभा सदस्यों को मिलेगी वेद पुस्तिका
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 07:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (वार्ता): राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज प्रश्नकाल के दौरान केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से सदन के सदस्यों को एक-एक वेद उपलब्ध कराने की अपील की जिस पर श्री प्रधान ने यथाशीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया।
मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के बहिर्गमन के बीच हुए प्रश्नकाल में महर्षि संदीपनी वेद विद्यापीठ प्रतिष्ठान से जुड़े एक पूरक प्रश्न का उत्तर दिए जाने के बाद सभापति ने श्री प्रधान से सदस्यों को वेद की एक-एक प्रति उपलब्ध कराने की अपील की। इस पर प्रधान ने कहा कि वह इसके लिए तैयार हैं।
इसी दौरान कुछ सदस्यों ने हिंदी में तो कुछ ने अंग्रेजी और कुछ ने तमिल में वेद की पुस्तिका उपलब्ध कराने का आग्रह किया जिस पर केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अभी ऐसी-ऐसी प्रौद्योगिकी है जो वेद को किसी भी भाषा में अनुवादित करने में सक्षम है।