Rahu Transit 2025: राहु का महापरिवर्तन, धनु राशि वालों का खुलेगा किस्मत का दरवाजा

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 11:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Rahu Transit 2025: धनु राशि वालों की ज़िंदगी में जबरदस्त बदलाव होने वाला है। एक तरफ 29 मार्च 2025 से धनु राशि पर शनि की ढैया शुरू हो जाएगी और दूसरी तरफ राहु अपनी चाल बदलकर धनु राशि वालों की किस्मत का दरवाजा भी खोल देंगे यानी एक तरफ शनि की चुनौती मिलेगी तो दूसरी तरफ राहु धनु राशि वालों के लिए डटकर मददगार बन जाएंगे। कई हैरान कर देने वाली सफलताएं धनु राशि वालों को देंगे और साथ ही कई सरप्राइज भी देंगे। राहु मिस्टीरियस ग्रह है। रहस्यमय ग्रह है। अंतिम क्षणों में वह अपनी मुट्ठी खोल कर बताते हैं कि वह किस राशि के लिए क्या करने वाले हैं। निश्चित रूप से धनु राशि वालों के लिए राहु की बंद मुट्ठी में कई सरप्राइज छिपे हैं और चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि राहु बहुत कुछ पॉजिटिव आपको देने वाले हैं। धनु राशि वालों को यह सरप्राइज 18 महीने यानी डेढ़ साल के इंतजार के बाद मिलने वाले हैं क्योंकि राहु हर 18 महीने बाद अपनी चाल बदलते हैं और उनका चाल बदलना जीवन में बड़े बदलाव लेकर आता है।

PunjabKesari Rahu Transit

राहु एक तिलस्मी ग्रह हैं। शैडो ग्रह हैं। मायावी ग्रह हैं क्योंकि यह सौरमंडल में दिखाई नहीं देते लेकिन इसके बावजूद ज्योतिष में इस ग्रह का जबरदस्त प्रभाव रहता है। राहु हर 18 महीने बाद अपनी स्थिति बदलता है और यह बदलाव जीवन में बड़े बदलाव लेकर आता है। तो आइए जानते हैं कि यह बदलाव धनु राशि के लिए कहां-कहां झलकने वाला है।

राहु इस समय देवगुरु बृहस्पति की मीन राशि में गोचर कर रहे हैं और साल 2025 में वह 18 मई को 18 महीने बाद अपना राशि परिवर्तन करेंगे। वह मीन राशि से निकलकर शनि देव की कुंभ राशि में आ जाएंगे। शनि की तरह राहु जब भी राशि परिवर्तन करते हैं, तो ज्योतिष की दुनिया में बहुत बड़ी हलचल होती है। बहुत बड़ा खेला कई राशियों के साथ हो जाता है। शनि एक राशि में अढ़ाई साल रहते हैं और उसके बाद राहु और केतु ऐसे ग्रह हैं, जो एक राशि में 18 महीने रहते हैं। यह अवधि बहुत लंबी होती है और शनि की तरह राहु भी एक ऐसे ग्रह हैं जो रंक को राजा बना देते हैं और छप्पर फाड़ कामयाबी भी देते हैं।असंभव को संभव कर दिखाते हैं और हमारे लिए सफलताओं के दरवाजे खोल देते हैं और कुछ नया हासिल करने का हमारे भीतर जुनून पैदा कर देते हैं। लेकिन अगर राहु अशुभ स्थिति में हो तो उसे व्यक्ति को राजा से रंक भी बना देते हैं।

अब 18 मई 2025 से 18 महीने का समय धनु राशि वालों की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आएगा। एक तरफ 29 मार्च 2025 को धनु राशि पर शनि की ढैया शुरू हो जाएगी और दूसरी तरफ राहु का राशि परिवर्तन धनु राशि वालों की जिंदगी में काफी पॉजिटिव बदलाव लेकर आ रहा है। राहु, जो अप्रत्याशित ऑपच्यरुनिटीज लेकर आते हैं और जिंदगी में जबरदस्त बदलाव लेकर आते हैं और अब इन्हीं राहु का राशि परिवर्तन धनु राशि वालों के जीवन में कई नए द्वार खोल सकता है। राहु आपको इस साल अपनी सीमाओं से बाहर निकलने और कुछ बड़ा हासिल करने की प्रेरणा भी देता रहेगा।  जिन लोगों का नाम ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे , से शुरू होता है. उनकी कुंडली में धनु राशि होती है।

धनु राशि के जातकों के लिए राहु का यह गोचर रिश्तों के मामले में भी शानदार रहेगा। परिवार में शांति और आपसी समझ बढ़ेगी। अगर आप शादीशुदा हैं, तो अपने जीवनसाथी के साथ एक नई समझ और जुड़ाव महसूस करेंगे। आपकी लव लाइफ बेहतर होगी। प्रेम और रोमांस के मौके आपको मिलते रहेंगे। अविवाहित जातकों के लिए यह साल शादी के बंधन में बंधने के लिए शुभ रहेगा। जो लोग तलाकशुदा है उनके जीवन में भी नया पार्टनर रहने के योग बनेंगे।

PunjabKesari Rahu Transit

राहु के इस गोचर से धनु राशि वाले  संपत्ति और निवेश के मामले भी लाभकारी रहेंगे। यदि आप घर खरीदने या जमीन में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपका सपना पूरा होगा। आप लंबी अवधि की इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं और किसी प्रॉपर्टी में भी निवेश कर सकते हैं। अपना पसंदीदा वाहन खरीदने के योग भी बनते हुए दिखाई दे रहे हैं और आप चाहे लोन लेकर ही सही लेकिन वाहन खरीदने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे. कई लग्जरी आइटम पर भी आप खर्च करेंगे और घर के साथ चर्चा पर भी आप खुले हाथ से खर्च करेंगे और आपकी कलात्मक प्रतिभाभी उभर कर सामने आएगी।

हेल्थ 
स्वास्थ्य की दृष्टि से राहु का यह गोचर आपको थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह देता है। विशेष रूप से मानसिक तनाव से बचने की कोशिश करें। योग, ध्यान और नियमित व्यायाम आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। लेकिन कोई गंभीर स्वास्थ्य संकट नहीं आएगा इसलिए मन में बेवजह चिंता करने की जरूरत भी नहीं है। थोड़ा डाइट का आपको अपना ख्याल रखना होगा। इस साल का दूसरा भाग मकर राशि वालों के लिए खासतौर पर लाभकारी होगा। यह समय आपके लिए नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने और पुराने अधूरे कामों को पूरा करने का है।

शिक्षा
विद्यार्थियों के लिए भी राहु का चाल बदलना सफलता का संदेश लेकर आ रहा है। उच्च शिक्षा के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना साकार हो सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी यह साल उत्तम रहेगा। आपको बेहतरीन नतीजे मिलेंगे और मेहनत का पूरा फल मिलेगा। विदेश में सेटल होने और अपना कारोबार बढ़ाने में भी आप कामयाब रहेंगे।

PunjabKesari Rahu Transit

गुरमीत बेदी
9418033344


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News