Puri Jagannath Temple: एक फरवरी से खुलेगा जगन्नाथ मंदिर

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 09:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sri Jagannatha Temple Puri : ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि स्थानीय लोगों की आजीविका और राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति में मामूली सुधार को ध्यान में रखते हुए एक फरवरी से भक्तों के लिए यहां श्री जगन्नाथ मंदिर को फिर से खोला जाएगा। 

पुरी के जिला कलेक्टर समर्थ वर्मा ने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) और छतीसा निजोग (मंदिर सेवा निकाय) के सदस्यों की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि बारहवीं शताब्दी का मंदिर रविवार को सैनिटाइजेश के लिए बंद रहेगा। 

उन्होंने कहा, ‘स्थानीय अर्थव्यवस्था ज्यादातर मंदिर पर निर्भर है। इसके अलावा लोगों की भावनाओं और कोविड-19 के मामलों में मामूली गिरावट को ध्यान में रखते हुए एक फरवरी से जनता के लिए मंदिर को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News