Huskur Madduramma Temple: बेंगलुरु में धार्मिक कार्यक्रम में 120 फुट ऊंचा रथ गिरा

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2024 - 08:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

बेंगलुरु (इंट): यहां अनेकल के पास एक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शनिवार को 120 फुट ऊंचा मंदिर का रथ गिर गया। जब यह घटना घटी तब 10 से अधिक गांवों के हजारों श्रद्धालु हुस्कुर मद्दुरम्मा मंदिर के वार्षिक मेले में भाग ले रहे थे। 

सैंकड़ों भक्त चारों ओर से बंधी रस्सियों की मदद से विशाल और जटिल रूप से सजाए गए रथ को ऊपर उठाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर आ गिरा। घटना में किसी को चोट नहीं आई। बाद में ट्रैक्टर और बैलगाड़ियों की मदद से रथ को वापस उसकी मूल स्थिति में लाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News