Puri Jagannath mandir: पुरी जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी में दरारें
punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 09:35 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भुवनेश्वर (प.स.): ओडिशा सरकार ने पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी मेघनाद पचेरी में आई दरारों की मुरम्मत के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए.एस.आई.) से मदद मांगी है। मंदिर के सेवादारों ने चिंता जताई है कि इसके परिसर के अंदर आनंद बाजार से आने वाला गंदा पानी इन दरारों से रिस रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि दीवार के कुछ हिस्सों पर शैवाल के धब्बे दिखाई देने लगे हैं।
12वीं शताब्दी के मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंतित श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एस.जे.टी.ए.) ने ए.एस.आई. से दीवार पर आवश्यक संरक्षण कार्य करने का आग्रह किया है। एस.जे.टी.ए. के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढी ने रविवार को कहा, ‘हम मेघनाद पचेरी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।’