Badrinath Dham: आज रात 9 बजकर 07 मिनट पर बंद होंगे बद्रीनाथ के कपाट
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 07:35 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चमोली (ब्यूरो) : उत्तराखंड में हिंदुओं के प्रसिद्ध धाम श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तैयारी शुरू हो गई है। बद्रीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा मंदिर को कई कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट रविवार रात नौ बजकर सात मिनट पर शीत काल में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया बीते 13 नवम्बर को पंच पूजा के साथ गणेश पूजा व गणेश मंदिर के कपाट बंद होने के साथ शुरू हो गई थी। शनिवार को मां लक्ष्मी जी को कढ़ाई भोग चढ़ाया गया। रविवार को रात नौ बजकर सात मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस वर्ष अब तक 14 लाख 25 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरी-विशाल के दर्शन कर चुके हैं।