Punjab Tourism Summit 2023: ‘लोक गीतों का गुलदस्ता’ के साथ महका पंजाब टूरिज्म समिट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 07:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चंडीगढ़ (शर्मा): पंजाब में पर्यटन को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए करवाए जा रहे टूरिज्म फैस्ट और ट्रैवल मार्ट की सांस्कृतिक शाम के दौरान एमिटी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में पंजाबी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने ‘गीतों का गुलदस्ता’ शीर्षक के अधीन अलग-अलग गीत पेश कर फिजा को सांस्कृतिक महक से सराबोर कर दिया। इसी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मी, झूमर और लुड्डी ने दर्शकों को मोह लिया। इन विद्यार्थियों की भंगड़े की पेशकारी ने सबको नाचने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर सभ्याचार मंत्री, पंजाब, अनमोल गगन मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूरदर्शी सोच के स्वरूप यह बड़ा प्रयास किया गया है। उन्होंने सांस्कृतिक शाम में प्रस्तुतियां पेश करने वाले कलाकारों की खूब सराहना की। 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब के नौजवानों में बहुत कौशल है। पंजाब सरकार इस कौशल को तराशने के लिए हर योग्य प्रयास कर रही है। उभरते हुए कलाकारों को बढ़िया मंच की जरूरत होती है और पंजाब सरकार उभरते हुए कलाकारों को वह मंच मुहैया करवा रही है। पंजाब में पर्यटन क्षेत्र को प्रफुल्लित करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।  

इस सांस्कृतिक शाम की शुरूआत प्रोफेसर अवतार सिंह बौदल ने कव्वाली ‘नित खैर मंगा सोनिया मैं तेरी’ और ‘अज्ज होना दीदार माही दा’ के साथ की। डा. निवेदता के सोलो गीत की प्रस्तुति ने भी समय बांधा। इस मौके पर मशहूर अदाकारा और प्रैजैंटर सतिंद्र सत्ती ने मंच संचालन बखूबी किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, फिल्म अदाकार निर्मल ऋषि, मलकीत रौनी और गीतकार बाबू सिंह मान समेत विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियां एवं लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। पंजाब टूरिज्म समिट और ट्रैवल मार्ट के आज दूसरे दिन राज्य के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री अनमोल गगन मान द्वारा ट्रैवल मार्ट में हिस्सा ले रहे सभी स्टालों का दौरा किया गया। इस मौके पर उन्होंने जहां पर्यटन विभाग की तरफ से पंजाब राज्य की विरासत को पेश करती झांकी को देखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News