Prayagraj Maha Kumbh: महाकुंभ में यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस : अश्विनी वैष्णव

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 08:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

फिरोजपुर (कुमार): केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज क्षेत्र में रेलवे की तैयारियों को नया आयाम देते हुए कई प्रमुख परियोजनाओं और सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कुंभ वार रूम का शुभारंभ किया है। यह वार रूम 24 घंटे कार्य करेगा, जिसमें ऑप्रेटिंग, कमर्शियल, आर.पी.एफ, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रिकल जैसे विभिन्न विभागों के अधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि 1176 सी.सी.टी.वी. कैमरों से प्राप्त लाइव फीड की मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म स्तर से लेकर रेलवे बोर्ड स्तर तक की जाएगी। 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 के मद्देनजर प्रयागराज क्षेत्र के 9 रेलवे स्टेशनों पर 1200 सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से रेलवे बोर्ड द्वारा की जाने वाली मॉनिटरिंग व्यवस्था की शुरूआत की। उन्होंने 22 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में यात्रियों को सूचना देने के लिए तैयार की गई बुकलेट को जारी किया। साथ ही प्रयागराज एवं उसके आसपास के सभी स्टेशनों पर 12 भारतीय भाषाओं में होने वाली उद्घोषणा के शुरू होने की घोषणा की।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पूरे महाकुंभ अवधि में भारतीय रेल द्वारा 10,000 नियमित गाड़ियों के अलावा 3100 से अधिक विशेष गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1186 सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से सभी स्टेशनों पर नजर रखी जाएगी। सभी स्टेशनों पर विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और इसकी निगरानी रेलवे बोर्ड स्तर पर वार रूम से की जाएगी।

प्रयागराज क्षेत्र में यात्री सुविधाएं : कुल 13,000 ट्रेनों का संचालन, 10,000 नियमित ट्रेनें, 3134 विशेष ट्रेनें, 1869 शॉर्ट डिस्टैंस ट्रेनें, 706 लॉन्ग डिस्टैंस ट्रेनें, 559 रिंग ट्रेनें, मालगाड़ियों को डैडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर  पर डायवर्ट किया गया। महाकुंभ के लिए बीते 3 वर्षों में 5,000 करोड़ रुपए का निवेश किया गया। इसके अलावा 48 प्लेटफॉर्म, 21 फुट ओवर ब्रिज, 23 स्थायी होल्डिंग एरिया, जिनकी क्षमता 1 लाख से अधिक, 554 टिकटिंग काऊंटर, सड़कों और रेलवे की सुगम आवाजाही के लिए 21 आर.ओ.बी., आर.यू.बी. का निर्माण, सभी 9 स्टेशनों पर 12 भाषाओं में उद्घोषणा प्रणाली शुरू की गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News