Maha Kumbh: त्रिवेणी के संगम पर बिखरेगी सुरों की लहरी
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 08:44 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाकुंभ के गंगा पंडाल में सुरों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। देश के नामचीन कलाकार 16 जनवरी से 24 फरवरी तक प्रस्तुति देंगे। 16 जनवरी को प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन, रवि कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
17 को महेश काले, 18 को पार्वती, 19 को सौनक चट्टोपाध्याय, 20 को श्रीरामचंद्र, 21 को आदित्य सारस्वत, 22 को प्रतिभा सिंह बघेल, 23 को विक्रम घोष, 24 को अन्वेशा दत्त गुप्ता, 25 को रवि त्रिपाठी, 26 को साधना सरगम, 27 को शान, 31 जनवरी को रंजनी और गायत्री, 1 फरवरी को ईमान चक्रवर्ती, 5 को संजीव शंकर, तेजेंद्र नारायण मजूमदार, तन्मय बोस, 6 को उमाकांत गुंडीचा, 7 को योगेश गंधर्व आभा गंधर्व, कविता कृष्णमूर्ति, डॉ एल सुब्रमण्यम, 9 को सुरेश वाडेकर, 10 को हरिहरन, 14 को नवदीप बडाली, 15 को देव मित्र सेन गुप्ता, ऋषभ रिखीराम शर्मा, 16 को रतेंद्र भादुड़ी, राहुल देशपांडे, 17 को नितिन मुकेश, 18 को सौरेंद्रो, सौम्यजीत, 19 को श्वेता मोहन, 20 को आभा हंज़ुरा, 21 को कविता सेठ, 22 को पार्थिव गोहिल, 23 को कैलाश खेर, 24 को मोहित चौहान जैसे प्रतिष्ठित कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।