Maha Kumbh: महाकुंभ में सपा ने मुलायम को भगवान बताकर प्रतिमा लगाई, साधु-संत नाराज
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 08:17 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रयागराज (इंट.): प्रयागराज महाकुंभ की 13 जनवरी से शुरूआत होनी है, उससे पहले ही विवाद शुरू हो गया है। विवाद पूर्व सी.एम. मुलायम सिंह यादव को भगवान बताकर प्रतिमा लगाने को लेकर हो रहा है। साधु-संत इस बात से नाराज हैं कि मुलायम सिंह की प्रतिमा महाकुंभ में क्यों लगाई गई है? पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा महाकुंभ क्षेत्र के सैक्टर 16 में स्मृति सेवा संस्थान के शिविर में लगाई गई है।
करीब 3 फुट ऊंची नेताजी की मूर्ति को कांसे से तैयार किया गया है। 11 जनवरी को प्रतिमा का अनावरण नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने किया था। उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राम भक्तों की आस्था के मेले में राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वालों पर गोलियां चलवाने वाले की मूर्ति लगाना पूरी तरह से गलत है।