Prayagraj Maha kumbh 2025: 3.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 08:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

प्रयागराज (इंट.): महाकुंभ 2025 में मकर संक्रांति पर ‘अमृत स्नान’ पर्व के मौके पर त्रिवेणी के तट पर स्नान के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बताया जा रहा है कि पहले अमृत स्नान पर्व के मौके पर 3.50 करोड़ से ज्यादा संतों और श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। यह महाकुंभ का पहला ‘अमृत स्नान’ था, जो करीब 12 घंटे तक चला। इस दौरान सभी 13 अखाड़ों के संतों ने निर्धारित क्रम में स्नान किया। 

सी.एम. योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि महाकुंभ में ‘मकर संक्रांति’ पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।

मुख्यमंत्री ने कहा-आज 3.50 करोड़ से ज्यादा संतों/श्र‌द्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल सम्पन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छता कर्मियों तथा प्रदेश वासियों को बधाई।

इस बार श्रद्धालुओं की संख्या जा सकती है 80 करोड़ के पार !
सी.एम. योगी के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि साल 2019 का कुंभ प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी की व्यवस्थाओं के आधार पर बहुत अच्छा हुआ था जिसमें 25 करोड़ से अधिक लोग आए थे। सोमवार को करीब 1.75 करोड़ और आज अभी तक 3.50 करोड़ लोग महाकुंभ में आ चुके हैं। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर घंटे महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हमारा अनुमान है कि जिस तरह स्नानार्थियों की भीड़ आ रही है। वह संख्या इस बार 80 करोड़ से भी अधिक पहुंच सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News