Prasad Ganga Bhog: गंगा नदी तट पर स्थित मंदिरों में स्थानीय उत्पादों से बनेगा प्रसाद गंगा भोग
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 09:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (प.स.): गंगा नदी को आस्था और आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने इस नदी के तट पर स्थित मंदिरों में स्थानीय उत्पादों को प्रसाद ‘गंगा भोग’ का हिस्सा बनाने की शुरूआत की है और अब तक 61 मंदिरों को इस अभियान से जोड़ा जा चुका है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक जी. अशोक कुमार ने बताया कि ‘गंगा भोग’ प्रसाद से गंगा तट के पास स्थित सभी मंदिरों के अलावा आश्रमों को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए संबंधित श्राइन बोर्ड व आश्रमों से भी बातचीत की जा रही है।