Prakash Parv of Shri Guru Ramdas Ji: श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर श्री अकाल तख्त साहिब से सजाया नगर कीर्तन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (दीपक, सर्बजीत): श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से श्री अकाल तख्त साहिब से नगाड़ों, जयकारों की गूंज में विशाल नगर कीर्तन सजाया गया। 

अरदास के उपरांत श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पवित्र स्वरूप सुनहरी पालकी में सुशोभित किया व चौर साहिब की सेवा श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज की ओर से निभाई गई। सभा-सोसाइटियों व संगत के सहयोग से श्री अकाल तख्त साहिब से सजाए नगर कीर्तन का पुरातन दरवाजों को जोड़ने वाले मार्ग पर संगत ने भरपूर स्वागत किया। 

नगर कीर्तन में शामिल श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह ने श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश गुरुपर्व की बधाई देते हुए संगत को गुरु साहिब जी की विचारधारा अनुसार जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा दी। 

इस दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने भी चौथे पातशाह जी के प्रकाश गुरुपर्व की संगत को बधाई दी और बानी और बाने के धारनी होने के लिए प्रेरित किया।

इसके दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिन्द्र सिंह धामी ने प्रकाश गुरुपर्व  की देश-विदेश की संगत को बधाई देते हुए 
कहा कि चौथे पातशाह श्री गुरु रामदास जी का जीवन सेवा, प्रेमा-भक्ति और सद्गुणों से भरपूर है। गुरु साहिब की ओर से सच्चे सिदक से निभाई निष्काम सेवा जैसा दुनिया के इतिहास में कहीं और उदाहरण नहीं मिलता।  नगर कीर्तन के दौरान अलग-अलग सभा-सोसाइटियों के प्रतिनिधियों व संगत के अतिरिक्त प्रसिद्ध कथावाचक भाई साहिब भाई पिन्दरपाल सिंह, श्री अकाल  तख्त साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गुरमुख सिंह, शिरोमणि कमेटी के सदस्य भाई राजिन्द्र सिंह मेहता, एडवोकेट भगवंत सिंह स्यालका आदि मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News