December 2024 Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत करने वालों पर रहती है महादेव की विशेष कृपा, इस दिन जरूर रखें इन बातों का ध्यान

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 01:35 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Pradosh Vrat Niyam: मार्गशीर्ष माह का प्रदोष व्रत 13 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा। यह दिन भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित है। हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत करने का विधान है। जिस दिन त्रयोदशी तिथि प्रदोष काल के समय व्याप्त होती है उसी दिन प्रदोष का व्रत किया जाता है। प्रदोष काल सूर्यास्त से प्रारंभ हो जाता है। जब त्रयोदशी तिथि और प्रदोष साथ-साथ होते हैं वह समय शिव दी की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। बता दें कि प्रदोष व्रत सप्ताह के दिन पड़ता है उसका नाम भी उसी हिसाब से होता है। इस बार का प्रदोष व्रत शुक्रवार के दिन रखा जाएगा, इसलिए यह शुक्र प्रदोष व्रत होगा। तो चलिए अब जानते हैं पूजा मुहूर्त और प्रदोष व्रत के नियम के बारे में।

PunjabKesari Pradosh Vrat

प्रदोष व्रत 2024 शुभ मुहूर्त
त्रयोदशी तिथि प्रारंभ- 12 दिसंबर को रात 10 बजकर 26 मिनट पर
त्रयोदशी तिथि समाप्त- 13 दिसंबर को शाम 7 बजकर 40 मिनट पर
प्रदोष पूजा मुहूर्त- 13 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजकर 26 मिनट से शाम 7 बजकर 40 मिनट तक  

PunjabKesari Pradosh Vrat

प्रदोष व्रत के दिन इन बातों का रखें ध्यान
प्रदोष व्रत के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि कर साफ कपड़े पहन लें।
इसके बाद शिवलिंग पर जल और बेलपत्र अर्पित करें।

PunjabKesari Pradosh Vrat

भोलनाथ को धूप-दीप दिखाएं और फिर शिव चालीसा और शिव मंत्रों का जाप करें।
प्रदोष काल में कुछ भी खाना-पीना नहीं चाहिए।

PunjabKesari Pradosh Vrat

प्रदोष काल के बाद ही भोजन ग्रहण करें।
प्रदोष व्रत के दिन किसी के लिए भी नकारात्मक विचार न लाएं और न ही किसी को अपशब्द कहें।

PunjabKesari Pradosh Vrat

प्रदोष व्रत के दिन शिव मंदिर जाकर माता पार्वती और महादेव के दर्शन जरूर करें।
प्रदोष व्रत के दिन गरीब और जरूरतमंदों को क्षमतानुसार, अन्न, धन और वस्त्र का दान करें।

PunjabKesari Pradosh Vrat


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News