इन संकेतों से जानें आप पर मंडरा रहा है पितृ दोष का साया
punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kundli me pitra dosh: प्राचीन ज्योतिष ग्रंथों में पितृ दोष सबसे बड़ा दोष माना गया है। इससे पीड़ित व्यक्ति का जीवन अत्यंत कष्टमय हो जाता है। जिस जातक की कुंडली में यह दोष होता है उसे धन के अभाव से लेकर मानसिक क्लेश तक का सामना करना पड़ता है। पितृ दोष से पीड़ित जातक की उन्नति में बाधा रहती है। पितृ दोष के कारण हमारे सांसारिक जीवन में और आध्यात्मिक जीवन में बाधाएं उत्पन्न होती हैं। इस पर अनेक प्रकार के उपाय करने पर भी परिवार के सभी सदस्यों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दैनिक जीवन में पितृ दोष के कई लक्षण दिखाई देते हैं।
ज्योतिष के अनुसार विवाह न हो पाना, वैवाहिक जीवन में अशांति, घर में क्लेश आदि पितृ दोष से होते हैं। हालांकि इसके कई अन्य कारण भी हो सकते हैं।
जन्म कुंडली के प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, पंचम, सप्तम, नवम व दशम भावों में से किसी एक भाव पर सूर्य-राहू अथवा सूर्य-शनि का योग हो तो जातक को पितृ दोष होता है। यह योग कुंडली के जिस भाव में होता है उसके ही अशुभ फल घटित होते हैं। जैसे प्रथम भाव में सूर्य-राहू अथवा सूर्य-शनि आदि अशुभ योग हो तो वह व्यक्ति अशांत होने के साथ ही, गुप्त चिंता, दाम्पत्य एवं स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से पीड़ित होता है।
दूसरे भाव में यह योग बने तो परिवार में वैमनस्य व आर्थिक उलझनें, चतुर्थ भाव में पितृ योग के कारण भूमि, मकान, माता-पिता एवं गृह सुख में कमी या कष्ट होते हैं। पंचम भाव में उच्च विद्या में विघ्न व संतान सुख में कमी होने के संकेत हैं।
सप्तम में यह योग वैवाहिक सुख में नवम में भाग्योन्नति में बाधाएं तथा दशम भाव में पितृ दोष हो तो सर्विस या कार्य व्यवसाय संबंधी परेशानियां होती हैं। प्रत्येक भावानुसार फल का विचार होता है।
किसी कुंडली में लग्नेश यदि त्रिक भाव (6, 8 या 12) में स्थित हो तथा राहू लग्न भाव में हो तब भी पितृ दोष होता है। पितृयोग कारक ग्रह पर यदि त्रिक (6, 8) भावेश एवं भावों के स्वामी की दृष्टि अथवा युति का संबंध भी हो जाए तो अचानक वाहन आदि के कारण दुर्घटना का भय, प्रेत बाधा, ज्वर, नेत्र रोग, तरक्की में रुकावट या बनते कार्यों में विघ्न, अपयश, धन हानि आदि अनिष्ट फल होते हैं। चंद्र-राहू, चंद्र-केतु, चंद्र-बुध, चंद्र-शनि आदि योग भी पितृ दोष की भांति मातृ दोष कहलाते हैं। इनमें चंद्र-राहू एवं सूर्य-राहू योगों को ग्रहण योग तथा बुध-राहू को जड़त्व योग कहते हैं।
इन योगों के प्रभाव स्वरूप भी भावेश की स्थिति अनुसार ही अशुभ फल प्रकट होते हैं। सामान्यत: चन्द्र-राहू आदि योगों के प्रभाव से माता अथवा पत्नी को कष्ट, मानसिक तनाव, आर्थिक परेशानियां, गुप्त रोग, भाई-बंधुओं से विरोध, अपने भी परायों जैसे व्यवहार रखें आदि फल घटित होते हैं।
दशम भाव का स्वामी छठे, आठवें या बारहवें भाव में हो और इसकी राहू से-दृष्टि या संयुति संबंध हो तो भी पितृ दोष होता है। यदि आठवें या बारहवें भाव में गुरु-राहू का योग और पंचम भाव में सूर्य-शनि या मंगल आदि क्रूर ग्रहों की स्थिति हो तो पितृ दोष के कारण संतान कष्ट या संतान सुख में कमी रहती है।
अष्टमेश पंचम भाव में तथा दशमेश अष्टम भाव में हो तो भी पितृ दोष के कारण धन हानि अथवा संतान के कारण कष्ट होते हैं। यदि पंचमेश संतान कारक ग्रह राहू के साथ त्रिक भावों में हो तथा पंचम में शनि आदि क्रूर ग्रह हों तो भी संतान सुख में कमी होती है।
इस प्रकार राहू अथवा शनि के साथ मिलकर अनेक अनिष्टकारी योग बनते हैं, जो पितृ दोष की भांति ही अशुभ फल प्रदान करते हैं। बृहत्पाराशर होरा शास्त्र में कुंडली में इस प्रकार के शापित योग कहे गए हैं। इनमें पितृ दोष श्राप, भ्रातृ श्राप, मातृ श्राप, प्रेम श्राप आदि योग प्रमुख हैं।
अशुभ पितृ दोषों, योगों के प्रभावस्वरूप जातक के स्वास्थ्य की हानि, सुख में कमी, आर्थिक संकट, आय में बरकत न होना, संतान कष्ट अथवा वंशवृद्धि में बाधा, विवाह में विलम्ब, गुप्त रोग, लाभ व उन्नति में बाधाएं, तनाव आदि अशुभ फल प्रकट होते हैं।