Shani good signs: अच्छा समय आने से पहले शनिदेव देते हैं ये संकेत

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 12:19 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shani good signs: अक्सर लोगों में शनि की वक्र दृष्टि का खौंफ रहता है,  शनिदेव हमेशा दंड नहीं देते हैं। हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय के देवता माना जाता है। इसलिए शनिप्रिय लोग खुद सही रास्ते पर चलते हैं और दूसरों को भी सही रास्ते पर चलने की सलाह देते हैं। इसी वजह से शनिदेव की मेहरबानी व्यक्ति को मालामाल बना देती है और अखंड सौभाग्य का वरदान देती है और जब किसी व्यक्ति पर शनिदेव खुश होते हैं उसकी किस्मत रातों-रात बदल जाती है। तो आइए जानते हैं किन संकेतों से पता चलता हैं कि आप पर शनिदेव प्रसन्न हैं।

PunjabKesari Shani good signs:

अगर आप शनिवार के दिन मंदिर गए हैं और वहां आपकी जूते या चप्पल चोरी हो जाते हैं तो मान लीजिए कि ये शनिदेव की शुभता का संकेत हैं और अगर आपको अचानक ही धन की प्राप्ति होने लगे और समाज में मान-सम्मान मिलने लगे तो माना जाएगा कि शनिदेव की आप पर कृपा है और कुंडली में भी शनि की शुभ स्थिति है। शनिदेव के प्रसन्न होने पर चमड़े, लोहे, तेल, लकड़ी, खदान संबंधी व्यापार में लाभ मिलता है।

अगर शनिदेव आप पर प्रसन्न है तो आपके बाल और नाखून मजबूत रहते हैं और वक्त के पहले आंखें कमजोर नहीं होती। हड्डी और नसें मजबूत रहती है।

माना जाता है की अगर आपके घर के बाहर या पश्चिम दिशा में शमी का वृक्ष लगा है तो शनिदेव की आप पर साक्षात कृपा बनी रहेगी। इसके अलावा यदि दक्षिण दिशा में नीम का वृक्ष है तो हनुमान जी की कृपा से आपको कभी भी शनि का कष्ट नहीं होगा।

PunjabKesari Shani good signs:

जिन जातकों पर शनिदेव मेहरबान होते हैं, वो लोग न्यायप्रिय और सच्च बोलने की हिम्मत रखने वाले होते हैं। ऐसे लोगों को किसी भी प्रकार का डर नहीं लगता।

अगर आप नियमित हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, तो निश्चित रूप से आप पर शनिदेव प्रसन्न ही रहेंगे। क्योंकि शनिदेव ने हनुमान जी को वचन दिया था कि मैं आपके किसी भी भक्त को किसी भी प्रकार से कष्ट नहीं दूंगा।

अगर आप शराब नहीं पीते हैं, ब्याज का धंधा नहीं करते हैं, झूठी गवाही नहीं देते हैं, गृहकलह नहीं करते हैं और पराई स्त्री पर नज़र नहीं रखते हैं तो समझ लें कि शनिदेव की आप पर कृपा है।

PunjabKesari Shani good signs:


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News