Marriage Line : हथेली पर ये खास निशान बताते हैं दो शादियों का संकेत !
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 12:45 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Marriage Line : हस्तरेखा शास्त्र का मतलब है हाथ की रेखाओं से इंसान के बारे में जानना। ये एक ऐसा शास्त्र है जिसका उपयोग आज पूरी दुनिया कर रही है। ज्योतिष के अनुसार, हम किसी के हाथ देखकर उस इंसान के भविष्य के बारे में काफी कुछ पता कर सकते हैं। हाथ की रेखाओं से जिस तरह आप अपने भविष्य के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं। उसी प्रकार हाथ की रेखाओं से बनने वाले निशान भी इंसान के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर विवाह रेखा, प्रेम और लाइफ पार्टनर के बारे में कई संकेत देती है। तो आइए जानते हैं कि हथेली की कुछ ऐसी रेखाओं के बारे में जिसके बारें में ऐसा कहा जाता है कि जिनकी हथेली पर यह रेखा होती है उनकी किस्मत में दो शादी होने के संकेत होते हैं।
हस्तरेखा के अनुसार, छोटी उंगली के नीचे और हृदय रेखा के ऊपर हाथ के बाहरी भाग से प्रारंभ होकर बुध पर्वत की ओर जाती हुई रेखा को ‘विवाह रेखा’ कहते हैं। हथेली में इस रेखा की संख्या और इसकी बनावट से आपकी शादी और प्रेम से जुड़ी जानकारियां होती हैं।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी भी हथेली में शुरुआत में विवाह रेखा साफ नजर नहीं आ रही, लेकिन आगे की तरफ जाते-जाते गुलाबी और गहरी होती जाती है, तो इसका मतलब है कि आपके वैवाहिक जीवन में पहले उत्साह की कमी रहेगी। इसके साथ ही समय बीतने के बाद में दोनों का रिश्ता गहरा और मजबूत हो जाएगा।
अगर आपकी भी विवाह रेखा साफ और गहरी है, तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ मानी जाती है। खाकर जब चंद्र पर्वत से कोई रेखा निकलकर भाग्य रेखा से जाकर मिलें। ऐसा होने पर व्यक्ति की धनवान परिवार में विवाह और ससुराल से भरपूर सहयोग का संकेत माना जाता है।
विवाह रेखा एक से अधिक होने का मतलब हस्तरेखा के अनुसार अगर आपकी भी हथेली में एक से अधिक रेखाएं है तो इसका मतलब है कि आपके एक से ज्यादा विवाह होने के संकेत हैं। इसके साथ ही यह रेखा इस बात की भी प्रतीक है कि आपके एक या दो से ज्यादा गंभीर प्रेम संबंध बन सकते हैं।