Daily horoscope : आज का दिन रहेगा शानदार, जानिए कौन सी हैं लकी राशियां

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 06:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा सेहत के प्रति ढीला, इसलिए नाप-तौल कर खान-पान करना सही रहेगा, सफर भी टाल देना मुनासिब रहेगा।

वृष: व्यापार तथा कामकाजी दशा संतोषजनक जो भी कोशिश करें, पूरा जोर लगा कर करें, फैमिली फ्रंट पर भी तनातनी रहने का डर।

मिथुन: विरोधियों से फासला रखें क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने का कोई मौका हाथ से न जाने देंगे, सफर भी टाल दें। 

कर्क : ध्यान रखें कि गलत तथा नेगेटिव सोच के कारण आपसे कोई गलत फैसला न ले लिया जाए, इसलिए संयम से रहें।

सिंह: जायदादी कामों के लिए सितारा ढीला, इसलिए मंजिल के करीब पहुंचे किसी जायदादी यत्न को हाथ में लेने से बचना चाहिए।

कन्या : कामकाजी साथी आपके किसी भी प्रस्ताव-प्रोग्राम को सपोर्ट न करेंगे, बल्कि उसमें कमी-कमजोरियां ढूंढने का यत्न करेेंगे।

आज का राशिफल 3 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (3rd August): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 3 अगस्त- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा

तुला: न तो कारोबारी टूर करें और न ही किसी कामकाजी काम के लिए कदम आगे बढ़ाएं, क्योंकि सितारा कारोबारी परेशानी देने वाला है।

वृश्चिक : कारोबारी दशा ठीक-ठाक, किंतु अनमने मन के साथ न तो कोई कामकाजी यत्न करें और न ही कामकाजी कामों में बेध्यानी बरतें। 

धनु : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मकर : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा हर  फ्रंट पर कदम बढ़त की  तरफ रखने वाला, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कुम्भ : न तो कोई सरकारी काम हाथ में लें और न ही तैयारी के बगैर किसी अफसर के समक्ष जाएं।

मीन: बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखना ठीक रहेगा, मन भी अपसैट सा रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News