Papankusha ekadashi: श्री हरि की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो पापाकुंशा एकादशी के दिन इन स्थानों पर जलाएं दीपक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Papankusha ekadashi: 03 अक्टूबर को आश्विन मास की दूसरी एकादशी यानी पापाकुंशा एकादशी मनाई जाएगी। श्री हरि को समर्पित ये एकादशी हिंदू धर्म में बेहद महत्व रखती है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने से जातक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। कहा तो ये भी जाता है कि इस दिन का व्रत करने से जातक को पापों से मुक्ति मिल जाती है। वहीं इस दिन के अवसर पर दीपक जलाना भी शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन कुछ विशेष स्थानों पर दीपक प्रज्वलित करने से जातक के जीवन में अच्छी ऊर्जा का वास बना रहता है साथ ही जगत के पालनहार श्री नारायण जी की असीम कृपा दृष्टि की भी प्राप्ति होती है । तो आइए जानते हैं पापांकुशा एकादशी के दिन किन स्थानों पर दीपक जलाना चाहिए।

PunjabKesari Papankusha ekadashi

पापांकुशा एकादशी के दिन घर के मुख्य दरवाज़े पर घी का दीपक जलाना बेहद शुभ होता है। माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से घर में बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती और घर में सकारात्मकता बनी रहती है और नकारात्मकता दूर हो जाती है।

दूसरे स्थान की बात करें तो धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर की रसोई में दीप जलाना शुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार रसोई घर में स्वयं मां अन्नपूर्णा का वास होता है। ऐसे में एकादशी जैसे पावन अवसर पर रसोई में दीपक जलाने से उस घर में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होती।

तीसरा स्थान की बात करें तो जानकारी के लिए बता दें कि भगवान विष्णु की हर पूजा में, हर व्रत में तुलसी का खास महत्व होता है। ऐसे में पापांकुशा एकादशी के दिन तुलसी के पास दीपक जलाना अच्छा होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे के देवी लक्ष्मी का वास माना जाता है। कहते हैं कि तुलसी के पास दीपक जलाने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।

PunjabKesari Papankusha ekadashi

पापांकुशा एकादशी के दिन पूजा घर में घी का दीपक जलाना अत्यंत शुभ और फलदायक माना जाता है। इस दिन दीपक जलाने से व्यक्ति पर सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है।

शास्त्रों के अनुसार, पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का निवास माना जाता है। यदि आपके घर के पास पीपल का पेड़ है, तो एकादशी की शाम को उसके नीचे एक दीपक अवश्य जलाएं। ऐसा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और आर्थिक परेशानियों से राहत मिलती है।

आर्थिक तंगी से जुड़ी परेशानी को हल करने के लिए उपाय 
यदि आप भी आर्थिक तंगी से परेशान है या बार बार धन हानि का सामना करना पड़ रहा है तो एकादशी के दिन संध्या काल के समय घर की उत्तर- पूर्व दिशा में गाय के घी का दीपक जलाएं। माना जाता है इससे आर्थिक समस्याएं दूर होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। 

PunjabKesari Papankusha ekadashi

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News