भारत का सबसे लम्बा रेल मार्ग: 9 राज्य, 59 स्टेशन, 3 दिन 3 रात का सफर
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 07:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
longest railway route in india: एक शहर से दूसरे शहर या फिर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए ट्रेन सबसे सस्ता और सुरक्षित माध्यम माना जाता है। ट्रेन हर दिन करोड़ों लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है। भारत में ट्रेनें अपना सफर कुछ घंटों से लेकर कई दिनों तक के सफर में पूरा करती हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा। भारत में ऐसी ट्रेन भी चलती है, जिसको अपना सफर पूरा करने में लगभग 4 दिन लगते हैं। भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस है। अगर आप इसमें यात्रा करेंगे तो आपको पूरे 75 घंटे इस ट्रेन में बिताने होंगे।
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से असम के डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली विवेक एक्सप्रैस को भारतीय रेलवे ने 19 नवम्बर, 2011 को शुरू किया था। यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी दूरी और सबसे ज्यादा समय तक यात्रा करने वाली ट्रेन है। यह तिरुवनन्तपुरम, कोयंबटूर, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, कटक और जलपाईगुड़ी जैसी मशहूर जगहों से गुजरती है। यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलती है। रविवार को यह डिब्रूगढ़ से शाम को 7.25 मिनट पर चलती है और बुधवार रात 10 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है। इसी तरह गुरुवार को विवेक एक्सप्रैस शाम को 5.20 मिनट पर कन्याकुमारी से चलती है और रविवार को रात 8.50 मिनट पर डिब्रूगढ़ पहुंचती है।
4234 किलोमीटर का सफर
यह ट्रेन 4,234 किलोमीटर का सफर तय करती है। इसमें कुल 22 कोच हैं- ए.सी. टीयर 2 और 3 कोच के साथ ही स्लीपर और जनरल कोच भी लगे हुए हैं। डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच ए.सी. 2 का किराया 4,450 रुपए है। वहीं ए.सी. 3 का किराया 3,015 रुपए और स्लीपर का किराया 1,185 रुपए है।
9 राज्यों में कुल 59 स्टॉप
यह ट्रेन अपने रास्ते में कुल 9 राज्यों को पार करती है। 59 स्टॉप के साथ ट्रेन असम, नगालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से होकर जाती है। सफर के एक भाग में डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है तो दूसरे में इलैक्ट्रिक इंजन लगाया जाता है।