Banke Bihar Mandir VIP Darshan News: बांके बिहारी मंदिर में 500 रुपए लेकर वी.आई.पी. दर्शन करवा रहा था गार्ड, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 08:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मथुरा (प.स.): बांके बिहारी मंदिर में वी.आई.पी. दर्शन को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हुए एक वीडियो में मंदिर में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड को 500 रुपए लेकर दर्शन करवाते हुए देखा गया। वीडियो में कुछ लोग गार्ड से सवाल कर रहे हैं कि गोस्वामी समाज द्वारा वी.आई.पी. दर्शन करवाना अलग बात है, लेकिन उसने पैसे लेकर दर्शन क्यों करवाए। गार्ड भी आरोपों पर सहमति जताता नजर आ रहा है।
बता दें कि मथुरा स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में पहले भी वी.आई.पी. दर्शन को लेकर विवाद होते रहे हैं। इससे आम श्रद्धालुओं को दर्शन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाल ही में मंदिर के अंदर 250 रुपए की पर्ची पर दर्शन करवाने का मामला भी सामने आया था। प्रशासन द्वारा फिलहाल इस नए मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। श्रद्धालुओं ने मंदिर व्यवस्था में पारदर्शिता की मांग की है।