Pakistan: एक अरब रुपए से मंदिरों-गुरुद्वारों का जीर्णोद्धार करेगी पाक सरकार !

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 07:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

लाहौर (प.स.): पाकिस्तान सरकार ने देश में मंदिरों और गुरुद्वारों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए एक अरब पाकिस्तानी रुपए की लागत से एक ‘मास्टर प्लान’ तैयार किया है।

यह निर्णय यहां ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ई.टी.पी.बी.) की बैठक में शनिवार को इसके प्रमुख सैयद अतउर रहमान की अध्यक्षता में लिया गया। रहमान ने कहा कि मास्टर प्लान के तहत मंदिरों और गुरुद्वारों का जीर्णोद्धार कर उन्हें सजाया जाएगा और एक अरब पाकिस्तानी रुपए के बजट से विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों की देखभाल पर खासा धन खर्च किया जा रहा है। रहमान ने यह भी कहा कि ई.टी.पी.बी. को इस वर्ष एक अरब रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News