COVID 19: ऑनलाइन होंगे चार धाम कपाट खुलने के दर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 09:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून (ब्यूरो): मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संकेत दिया है कि लॉकडाऊन के कारण इस बार चारों धामों के कपाट खुलने के विधि विधान हेतु ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जा सकती है।

मंगलवार को सचिवालय में आला अफसरों के साथ हुई बैठक के बाद उन्होंने इसका खुलासा किया। सी.एम. ने कहा कि देश भर के तमाम श्रद्धालु कपाट खुलने के दिन बद्रीनाथ-केदारनाथ-गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन करते हैं, लेकिन कोरोना संकट के कारण इस बार यह संभव नहीं लग रहा। इस कारण सरकार प्रयास कर रही है कि चारों धामों के कपाट खुलने व अन्य महत्वपूर्ण विधियों को ऑनलाइन कर दिया जाए। सी.एम. ने कहा कि सभी पहलुओं पर गौर करने हेतु अधिकारियों से कहा गया है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News