Omkareshwar Temple: शिवलिंग के ऊपर जलती है 3 चमत्कारिक ज्योति, जानें क्या है इसका रहस्य
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 02:44 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Omkareshwar Temple: भारत में कई प्राचीन और रहस्यमयी मंदिर स्थापित है। ऐसा ही एक भगवान शिव का चमत्कारी मंदिर है। जो 12 ज्योतिर्लिंगों में एक हैं। जिसका नाम ओंकारेश्वर मंदिर है। यह राजधानी दिल्ली से करीब 900 किमी दूर मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित है। ओंकारेश्वर मंदिर नर्मदा नदी के बीचो- बीच शिवपुरी नामक द्वीप पर है। महादेव की मायावी चौखट जहां शिव पार्वती का वास है ,जो शक्ति त्रेतायुग से आज कलयुग में भी कायम है। जहां हर रोज़ करोड़ो लोगो के सिर झुक जाता है। इस मंदिर के रहस्य के बारे में कई सालो से विज्ञान भी जान नहीं सके हैं।
इस मंदिर की ये मान्यता है कि हर रोज़ शयन आरती के बाद भगवान शिव और मां पार्वती विश्राम करते हैं। इसके साथ ही मनोरंजन के लिए चौपड़ पासा यानि चौसर भी खेलते हैं। मंदिर के पुजारी और प्रबंधक प्रति दिन भोलेनाथ के लिए उनका आसन लगाते हैं और अगली ही सुबह आसन पर सिलवटें और चौसर के पासे पलटें दिखाई देते हैं।
इस मंदिर को लेकर लोगों की आस्था और विश्वास के कारण ही ये है की क्षाकशात महादेव वास करते हैं। इसके साथ महादेव हर रोज चांदी के झूले पर झूला झूलते दिखाई देते हैं। इस मंदिर की एक और विशेषता ये है कि आप देशभर में कितने ही तीर्थ क्यों न कर लें जब तक उन सभी तीर्थों का जल ओंकारेश्वर मंदिर के शिवलिंग पर नहीं चढ़ा देते तब तक यात्रा को पूर्ण नहीं माना जाता। इस मंदिर के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से बहुत श्रद्धा-भाव के साथ आते हैं। साथ ही शिवलिंग के ऊपर 3 ज्योति जलती हैं, जो ब्रहा, विष्णु, महेश की प्रतीक है और यही इस ज्योतिर्लिंग का खासियत है।