Numerology: भावुक होते हैं भाग्यांक 6 वाले लोग

punjabkesari.in Saturday, Dec 18, 2021 - 08:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Numerology predictions for number 6: भाग्यांक 6 विश्वास का अंक है। 6 का अंक एक अच्छे मित्र, सलाहकार, विचार प्रधान और बुद्धि सम्पन्न व्यक्ति का अंक है। ऐसा व्यक्ति भावुक और व्यवहार कुशल होता है। सब कुछ समझते हुए भी नासमझ-सा बना रहता है। हारते-हारते भी अंत में कोई तुरुप की चाल चलता है जिससे बाजी पलट जाती है और लोग आश्चर्यचकित से रह जाते हैं। ये व्यक्ति व्यापार में सफल होते हैं और किसी की साझेदारी में व्यापार, व्यवसाय करते हैं तो अधिक सफल होते हैं। मित्रों में ये अत्यंत लोकप्रिय होते हैं। दूसरों से काम निकालने में होशियार होते हैं।

PunjabKesari  Numerology predictions for number 6
इनमें कमी यही होती है कि अपने विचारों को दूसरों पर थोपने की कोशिश करते हैं कि लोग इनकी बात सुनें ही नहीं अपितु उनका पालन भी करें। अपनी बात मनवाने के लिए ये किसी भी स्तर पर उतर सकते हैं। ये जरूरत से ज्यादा खर्च करते हैं जिससे इनका आर्थिक पक्ष गड़बड़ा जाता है। मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलता है। ये व्यक्ति सजावट कार्य, प्रसाधन सामग्री, रंगमंच, होटल और एजेंसी आदि कार्यों में अधिक सफल होते हैं। ऐसे व्यक्तियों को चाहिए कि ये अपना आर्थिक पक्ष संभालें। आय को व्यय की अपेक्षा बढ़ाएं। आय के प्रति सचेत रहें।

PunjabKesari  Numerology predictions for number 6
शुभ वार : मंगलवार और शुक्रवार।

शुभ माह : जून और सितम्बर।

शुभ तारीखें : 6, 15,18 और 24 हैं।  

PunjabKesari  Numerology predictions for number 6


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News