New York: गांधी जयंती पर न्यूयॉर्क के सैंट्रल पार्क में ‘मिशन लाइफ’ को समर्पित बैंच स्थापित
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 08:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
न्यूयार्क (प.स.): महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के उपलक्ष्य में न्यूयार्क के प्रतिष्ठित सैंट्रल पार्क में ‘मिशन लाइफ’ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) को समर्पित एक बैंच स्थापित की गई। न्यूयार्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक रीन्यू के साथ सांझेदारी के तहत सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर मैनहट्टन के केंद्र में स्थित सैंट्रल पार्क में आयोजित एक समारोह में ‘मिशन लाइफ’ को समर्पित एक बैंच स्थापित की।
इस समारोह में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने भारत की स्थिरता और जलवायु कार्रवाई पहल पर प्रकाश डाला। उन्होंने मनुष्य और प्रकृति के बीच सद्भाव के प्रबल समर्थक महात्मा गांधी की जयंती पर ‘मिशन लाइफ’ के लिए बैंच को समर्पित करने को रेखांकित किया। ‘मिशन लाइफ’ को अक्तूबर, 2022 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था।