Neelkanth Temple vs Jama Masjid Case: नीलकंठ महादेव बनाम शम्सी जामा मस्जिद मामले की 30 अगस्त को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 08:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

बदायूं (वार्ता): उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बहुचर्चित नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम शम्सी जामा मस्जिद मामले में अगली सुनवाई की तारीख 30 अगस्त निर्धारित की गई है। यह मामला अब अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया है, क्योंकि पूर्व में सुनवाई कर रही सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सुमन तिवारी मातृत्व अवकाश पर चली गई हैं।

मामले की पैरवी कर रहे वादी पक्ष के अधिवक्ता अरविंद सिंह परमार ने बताया कि अदालत परिवर्तन के कारण सुनवाई में विलंब हो रहा है। पहले यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में विचाराधीन था, फिर इसे सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में भेजा गया। अब पुनः यह फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश पुष्पेंद्र चौधरी की अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसमें मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनी जाएंगी। 

इसके पश्चात यह तय किया जाएगा कि इस वाद को सुनने का अधिकार निचली अदालत को है या नहीं। वादी पक्ष के एक अन्य अधिवक्ता वेद प्रकाश साहू ने बताया कि लगातार अदालत के परिवर्तन के कारण मुकद्दमे में अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News