Neelkanth Mahadev Mandir: बदायूं में नीलकंठ मंदिर मामले की अगली सुनवाई 25 अक्तूबर को
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 08:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बदायूं (प.स.): बदायूं की एक विशेष अदालत ने शम्सी जामा मस्जिद और नीलकंठ मंदिर से जुड़े मुकद्दमे में अगली सुनवाई की तारीख 25 अक्तूबर तय की है।
हिंदू पक्ष का दावा है कि जामा मस्जिद नीलकंठ मंदिर की जगह पर बनी है। दीवानी अदालत (सीनियर डिवीजन) के न्यायाधीश पुष्पेंद्र चौधरी ने फाइल का निरीक्षण करने के बाद यह तारीख तय की है। इस दिन न्यायाधीश यह फैसला करेंगे कि यह याचिका सुनवाई के योग्य है या नहीं। मस्जिद पक्ष के वकील अनवार आलम ने दलील दी है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, निचली अदालतें इस तरह के धार्मिक मामलों की सुनवाई नहीं कर सकती हैं और इसलिए इस वाद को खारिज कर देना चाहिए।
वहीं, मंदिर पक्ष के वकील विवेक कुमार रेंडर ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में पहले से चल रहे मामलों पर कोई रोक नहीं है। इस मुकद्दमे में बार-बार अदालतें बदलने और न्यायाधीशों के तबादलों के कारण सुनवाई में देरी हो रही है। फरवरी से ही यह मामला टल रहा है।