Chaitra Navratri 2020: कल से शुरू होंगे नवरात्र, जानें किस दिन होगी कौन सी देवी की पूजा
punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 11:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एक वर्ष में 4 बार नवरात्र का पर्व मनाया जाता है। वैसे तो सभी नवरात्र का अपना-अपना महत्व है लेकिन चैत्र नवरात्र को बहुत खास माना गया है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक आने वाले नवरात्रों को वासन्तिक नवरात्र के रूप में जाना जाता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भारतीय नव-वर्ष के रूप में जाना जाता है। हमारे धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन प्रथम बार सूर्य की किरणों ने पृथ्वी को स्पर्श किया तथा इस धरा पर मानवीय जीवन प्रारंभ हुआ। यज्ञ, साधना तथा तप के दृष्टिकोण से यह दिन अत्यंत शुभ माने गए हैं। नौ दिनों तक नवदुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना का विधान है। जानें, किस दिन होगी कौन सी देवी की पूजा-
25 मार्च, प्रतिपदा- ये नवरात्र का पहला दिन होगा। घट-कलश स्थापना के साथ नवदुर्गा के पहले रुप शैलपुत्री की पूजा होगी।
26 मार्च, द्वितीया- ये नवरात्र का दूसरा दिन होगा। नवदुर्गा के दूसरे रुप ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी।
27 मार्च, तृतीया- नवरात्र के तीसरे दिन नवदुर्गा के चंद्रघंटा रुप की पूजा होगी।
28 मार्च, चतुर्थी- नवरात्र के चौथे दिन नवदुर्गा के कुष्मांडा रुप की पूजा होगी।
29 मार्च, पंचमी- नवरात्र के पांचवें दिन सरस्वती पूजन के साथ स्कंदमाता की पूजा होगी।
30 मार्च, षष्ठी- नवरात्र के छठे दिन नवदुर्गा के कात्यायनी रुप की पूजा होगी।
31 मार्च, सप्तमी- नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा के साथ सरस्वती पूजा करने का भी विधान है।
1 अप्रैल, अष्टमी- नवरात्र का आठवां दिन खास होता है, महागौरी की पूजा के साथ दुर्गा अष्टमी और कंजक पूजन किया जाता है।
2 अप्रैल, नवमी- नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ हवन कर नवरात्र का पारण करें।