Narak ka dwar: व्यक्ति की इस छोटी सी भूल से खुलता है नरक का द्वार, रहें सावधान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2024 - 08:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Gates of hell on earth: स्वामी विवेकानंद एक बार अपने भक्तों के बीच बैठे हुए थे। वे लोग परस्पर बातचीत कर रहे थे। उनमें से एक युवक खड़ा हुआ और पूछने लगा, ‘‘आप में से क्या कोई यह बता सकता है कि नरक कौन ले जाता है?’’

PunjabKesari Narak ka dwar
एक ने कहा, ‘‘जुआ ले जाता है।’’

प्रश्नकर्ता ने कहा, ‘‘मैं नहीं मानता।’’

दूसरे ने कहा, ‘‘शायद पराई स्त्री पर गलत नजर डालना नरक ले जाता है।’’  

उसने कहा, ‘‘मैं नहीं मानता।’’

तीसरे ने कहा, ‘‘व्यसनों में जीना।’’ उसने फिर मानने से इंकार कर दिया।

PunjabKesari Narak ka dwar
चौथे ने कहा, ‘‘मिलावट करना, खोटे धंधे करना।’’

इस तरह लोगों ने कई तरह की बातें बताईं कि शायद ऐसा-ऐसा करने वाला आदमी नरक में जाता है लेकिन वह युवक हर बार यही कहता, ‘‘मैं नहीं मानता।’’

विवेकानंद तो चर्चा में मशगूल थे। जब उनका ध्यान इस ओर गया तो उन्होंने कहा, ‘‘क्या बात है?

आखिर आपका प्रश्न क्या है?’’ लोगों ने प्रश्न और उसके विभिन्न उत्तर उन्हें बताए और यह भी कहा कि वह युवक इन उत्तरों को स्वीकार नहीं कर रहा।

PunjabKesari Narak ka dwar

विवेकानंद ने कहा, ‘‘तुम अगर जानना चाहो तो मैं बता सकता हूं कि नरक में कौन ले जाता है। यह हमारा जो ‘मैं’ है, यही नरक में ले जाता है। ‘मैं’ का भाव अर्थात अहंकार की वृत्ति ही हमें नरक की ओर धकेलती है।’’

सावधान हो जाएं, कि कहीं हमारे भीतर अहंकार के बीज तो नहीं पनप रहे हैं। सावधान हो जाएं कि कहीं हमारे भीतर अहंकार का शूल तो नहीं उग रहा। सावधान हो जाएं कि कहीं हमारे भीतर अकड़ या घमंड की ग्रंथि तो नहीं पल रही। आपके भीतर पनपने वाली अहंकार की वृत्ति ही आपके स्वभाव को विकृत कर देगी।

PunjabKesari Narak ka dwar


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News