सज गया मुगल गार्डन, 12 फरवरी से राष्ट्रपति भवन में मिलेगी एंट्री
punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 10:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): बसंत के मौसम में पर्यटकों की दिल्ली में सबसे पसंदीदा जगह राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन होती है। जहां मुगल और अंग्रेजी शैली के फूल सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन को बंद कर दिया गया था लेकिन इस साल 12 फरवरी से 16 मार्च तक आम जनता के लिए मुगल गार्डन को खोल दिया गया है, सिर्फ सोमवार को गार्डन बंद रहेगा।
Mughal garden open for public 2022: बता दें कि 15 एकड़ के विशाल विस्तार में राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन फैला हुआ है। जिसमें हर साल वार्षिक उद्यान उत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसे देखने देशभर से लोग आते हैं। इस मुगल गार्डन की प्रेरणा जम्मू-कश्मीर के मुगल गार्डन, ताजमहल के आस-पास के बगीचों और भारत व फारस के लघु चित्रों से प्रेरणा ली गई है। यह गार्डन आयताकार है, जिसमें फव्वारों व फूलों के कार्पेट के अलावा खूबसूरत सजावटी पेड़-पौधे भी हैं। यहां मुगल व अंग्रेजी शैली के फूल जैसे मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, ट्यूलिप, रात की रानी, जूही, चम्पा-चमेली सहित कई प्रकार के फूल देखने को मिलते हैं। दो शैलियों में बगीचे को बांटा भी गया है। मुगल नहरों, छतों और फूलों की झाडिय़ों को यूरोपीय फूलों, लॉन और निजी हेजेज के साथ खूबसूरती से मिश्रित किया गया है।
135 प्रकार की गुलाब की किस्में
मुगल गार्डन में करीब 135 प्रकार की गुलाब की किस्में देखने को मिलेंगे। कई रंगों जैसे लाल, गुलाबी, नीला, काला, सफेद, पीला, जामुनी रंग का गुलाब तो है ही इसके अलावा अधिक खूशबू व सुंदर वेरायटी जैसे क्वीन एलिजाबेथ, मदर टेरेसा, एंजलिक, ब्लू मून, ग्रीन रोज, ब्लैक रोज भी बेहद आकर्षित करती हैं। यही वजह है कि मुगल गार्डन का रोज गार्डन दुनिया के बेस्ट रोज गार्डन में शुमार है।
मुगल गार्डन में यह सामान लेकर ना जाएं
बता दें कि अगर आप मुगल गार्डन घूमने जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो अपने साथ पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग-लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो या ट्रांजिस्टर, डिब्बे, छाता व खाने का सामान। यहां आपको कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें पीने के पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा सहित बुजुर्गों-महिलाओं व बच्चों के लिए रेस्ट रूम शामिल है।
Mughal garden online booking कैसे होगी टिकट बुकिंग
मुगल गार्डन घूमने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जोकि पूरी तरह नि:शुल्क है। इसके लिए आपको राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको तिथि का चुनाव करना होगा, जब आप विजिट करना चाहते हैं, साथ ही लोगों की संख्या दर्ज करनी होगी। अपना नाम व आईडी प्रूफ के ऑप्शन का चुनाव कर आईडी प्रूफ का नंबर डालें। साथ ही अपना मोबाइल नंबर डालें, जिस पर ओटीपी आएगी, ओटीपी को भरने के बाद सब्मिट कर दें, जिससे आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।