जानिए, वह रहस्य जो बनाता है परिवार को हमेशा खुशहाल

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 01:25 PM (IST)

Motivational Story: रोम बगदाद का एक खलीफा राजकार्य और प्रजा की सेवा के बदले हर रोज शाम को खजांची से सिर्फ तीन दिरहम लिया करता था। उसके कर्मचारी को भी उससे अधिक मिलते थे, पर खलीफा का कहना था कि उसे घर चलाने के लिए इससे अधिक पैसों की जरूरत नहीं थी। उसका परिवार कितनी ही विपदाओं में क्यों नहीं घिर गया उसने कभी अपने कार्य के लिए इससे अधिक पैसा नहीं लिया। 

Motivational Story

एक दिन उनकी बेगम ने उनसे कहा, “यदि तुम मुझे तीन दिन की तनख्वाह पेशगी ला दो तो मैं ईद पर बच्चों के लिए नए कपड़े बनवा लूं।’’  

Motivational Story

खलीफा बोले, ‘‘मैं तीन दिन की तनख्वाह पेशगी ले आऊंगा पर इसके लिए तुम्हें खुदा से मेरी जिंदगी के तीन दिनों का पट्टा लाना होगा। यदि मैं तीन दिन जीवित नहीं रहा तो कर्जा कौन चुकाएगा?’’ उनकी बात पर बेगम कहती तो क्या कहती?

Motivational Story

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News