Motivational Concept: उपलब्धियों पर अहंकार न करें

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 11:13 AM (IST)

शस्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
यूनान के प्रसिद्ध दार्शनिक सुकरात के पास एक धनवान आदमी आया। उसे अपनी सम्पत्ति का बहुत अहंकार था। वह बात-बात में अपनी सम्पत्ति का गुणगान करने लगता था। जब सुकरात उससे परेशान हो गए तो उन्होंने उस व्यक्ति को दीवार पर टंगा हुआ दुनिया का मानचित्र दिखाया और उससे बोले, ‘‘इसमें यूनान कहां है?’’ 

धनवान ने यूनान पर पैंसिल की नोंक टिका दी। सुकरात ने पूछा, ‘‘अब यह बताओ कि इसमें हमारा शहर एथेंस कहां है?’’ उसने अचकचाते हुए एक जगह पर इशारा करते  हुए कहा, ‘‘यहीं कहीं होगा एथेंस।’’

अब सुकरात ने पूछा, ‘‘उस एथेंस शहर में तुम्हारा आलीशान मकान कहां है? क्या उसे दिखा सकते हो?’’ 

ऐसा करना असंभव था। 

सुकरात ने उसे समझाया, ‘‘इस विशाल ब्रह्मांड की तुलना में हमारा अस्तित्व नगण्य है और इसलिए अपनी सीमित उपलब्धियों पर अहंकार नहीं करना चाहिए।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News