Mookambika Devi Temple: मूकाम्बिका देवी मंदिर में चढ़ाया 4 करोड़ रुपए का मुकुट

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 07:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

उडुपी (कर्नाटक) (प.स.): संगीतकार इलैयाराजा ने गुरुवार को उडुपी जिले के प्रसिद्ध कोल्लूर मंदिर में देवी मूकाम्बिका को 4 करोड़ रुपए का हीरा जड़ित मुकुट चढ़ाया। इससे पहले, उन्होंने देवी को हीरे जड़ित एक आभूषण भेंट किया था।  

मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस बार इलैयाराजा ने भगवान वीरभद्र के लिए हीरे जड़ित एक चांदी का मुकुट और एक चांदी की तलवार भी भेंट की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News