मोहिनी एकादशी के दिन श्री हरि को चढ़ाएं ये 4 फूल, चमक उठेगा भाग्य

punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 02:19 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mohini Ekadashi: भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए एकादशी तिथि को बेहद खास माना गया है। प्रत्येक मास में दो बार एकादशी पड़ती है। जिसके चलते आपको बता दें कि 19 मई, दिन रविवार को वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की मोहिनी एकादशी पड़ रही है। इस एकादशी को विशेष महत्व दिया गया है क्योंकि इस दिन श्री हरि ने मोहिनी अवतार लिया था। इस दिन भगवान विष्णु का विधिपूर्वक पूजन करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-सौभाग्य आता है। इसी बीच आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों के बारे में बताएंगे जिसको एकादशी के दिन श्री हरि को चढ़ाने से जीवन के हर दुख से आपको निजात मिल जाती है। तो आइए देर न करते हुए बताते हैं आपको उन फूलों के बारे में- 

PunjabKesari Mohini Ekadashi

सबसे पहला है कमल का फूल बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी की तरह ही भगवान विष्णु को भी कमल का फूल अति प्रिय है। यह पवित्रता, ज्ञान और सौंदर्य का प्रतीक है। मान्यता है कि मोहिनी एकादशी के दिन श्री हरि को कमल का फूल अर्पित करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलता है। 

दूसरा फूल जिसकी हम बात करने जा रहे हैं उसका नाम है चंपा का फूल। बता दें कि शास्त्रों के अनुसार, भगवान विष्णु को चंपा का फूल चढ़ाना बेहद शुभ माना गया है। ऐसे में आप भी श्री हरि की अपार कृपा पाने के लिए मोहिनी एकादशी के उन्हें चंपा के फूल चढ़ाएं। धार्मिक मान्यता है कि विष्णु जी को एकादशी के दिन चंपा के फूल चढ़ाने से व्यक्ति सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। बता दें कि ये फूल शुभता का प्रतीक माना जाता है। इस फूल को अर्पित करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। 

PunjabKesari Mohini Ekadashi

आगे आपको बता दें कि धर्म शास्त्रों के मुताबिक, भगवान विष्णु को मोगरा का फूल चढ़ाना भी बेहद मंगलकारी माना गया है। यह फूल शांति का प्रतीक है।ऐसा माना जाता है कि मोहिनी एकादशी के श्री हरि विष्णु को मोगरा का फूल अर्पित करने से व्यक्ति को धन-धान्य की प्राप्ति होती है और जीवन में धन संबंधी चल रही समस्याओं से निजात मिलती है।

मोगरा के फूल के अलावा गुलाब के फूल भी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है। मोहिनी एकादशी के शुभ अवसर पर श्री हरि को गुलाब के फूल चढ़ाने से व्यक्ति को सुख-संपन्नता का आशीर्वाद मिलता है और जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है। इतना ही नहीं गुलाब के फूल चढ़ाने से व्यक्ति के ग्रह दोष से भी छुटकारा मिलता है।

PunjabKesari Mohini Ekadashi

जाते जाते आपको बता दें कि विष्णु जी के पूजन में भूलकर भी उन्हें मदार, आक, अपराजिता और कनेर के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए। इससे व्यक्ति को जीवन में तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News