Mauritius news: मॉरीशस के सभी मंदिरों में रामायण श्लोकों का जाप होगा

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2024 - 09:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

पेटिट रैफ्रे (ए.एन.आई.): मॉरीशस कैबिनेट द्वारा सार्वजनिक कार्यालयों में काम करने वाले हिंदुओं के लिए 2 घंटे के अनिवार्य अवकाश की घोषणा के एक दिन बाद अब यह पता चला है कि द्वीपीय देश के मंदिर भारत में भव्य आयोजन से पहले महाकाव्य ‘रामायण’ के श्लोकों के जाप का आयोजन करेंगे।

मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर महासंघ के अध्यक्ष भोजराज घूरबिन ने कहा कि हिंदू-बहुल देश के सभी मंदिर श्री रामलला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में ‘रामायण’ के छंदों के जाप का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे मॉरीशस में हमारे सभी हिंदू भाई-बहन इन दिनों उत्सव के मूड में हैं। 15 जनवरी को मकर संक्रांति से, हमारे सभी मंदिरों में रामायण के श्लोकों का जाप होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News