Sri Hazur Sahib news: तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब में आयोजित होगी सामूहिक विवाह मेलावा
punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 09:06 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवाेदय टाइम्स) : गुरुद्वारा बोर्ड तख्त सचखंड श्री हजूर अबचल नगर साहिब नांदेड़ की ओर से 11 एवं 12 मई को सामूहिक विवाह मेलावा आयोजित किया जा रहा है। तख्त साहिब पर श्री अखंड पाठ साहिब 8 मई से शुरू हो चुका है और 10 मई को सुबह 8.30 पर पाठ की समाप्ति होगी। 11 मई को सामूहिक सगाई समारोह होगा और 12 मई को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की पवित्र उपस्थिति में लावा फेरे होगे।
गुरुद्वारा बोर्ड तख्त कमेटी के मुख्य प्रशासक डाॅ. विजय सतबीर सिंह के मुताबिक यह सामूहिक विवाह मेलावा अपने आप में सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक है, क्योंकि महंगाई के समय में कई गुर सिख परिवारों को अपने बच्चों की शादी के दौरान विभिन्न वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शादी जैसे जिम्मेदारी भरे समारोह के लिए गुरुद्वारा सचखंड बोर्ड का आगे आना और सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करना किसी ऐतिहासिक कदम है।