Mata Vaishno Devi Yatra: वैष्णो देवी यात्रा बहाल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 07:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): विश्व प्रसिद्ध मां वैष्णो देवी की यात्रा 22 दिनों तक स्थगित रहने के बाद 17 सितम्बर बुधवार को बहाल करने का फैसला श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा लिया गया है। श्राइन बोर्ड द्वारा इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी गई है। ट्वीट में साफ लिखा गया है कि मौसम साफ होने की स्थिति में ही वैष्णो देवी यात्रा बहाल करने के संबंध में फैसला लिया जाएगा।
बताते चलें कि इससे पहले 14 सितम्बर को वैष्णो देवी यात्रा बहाल होनी थी, पर खराब मौसम के चलते उक्त फैसले को स्थगित कर दिया गया था।