Mata Vaishno Devi Yatra: फिलहाल स्थगित रहेगी श्री माता वैष्णो देवी यात्रा
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 07:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा/जम्मू (उदय/अमित) : श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ेगा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है कि खराब मौसम को देखते हुए फिलहाल यात्रा अगले आदेश तक स्थगित रहेगी। इससे पहले शुक्रवार को बोर्ड ने रविवार 14 सितम्बर से यात्रा शुरू करने की घोषणा की थी।
श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए 14 सितम्बर को शुरू होने जा रही यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे अगले आधिकारिक आदेश की प्रतीक्षा करें।