Mata Vaishno Devi Yatra: भूस्खलन बना संकट का पहाड़, मां वैष्णो देवी यात्रा फिर टली

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 08:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mata Vaishno Devi Yatra: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हो रही भारी बारिश के चलते कटरा से माता वैष्णो देवी भवन की ओर जाने वाले रास्तों में जगह-जगह भूस्खलन हुआ है और यात्रा मार्ग पर मलबा जमा हो गया है, जिससे रास्ते फिलहाल सुरक्षित नहीं माने जा रहे हैं। इस वजह से श्रद्धालुओं की यात्रा को एक बार फिर से रोकना पड़ा है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यात्रा को अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि मौसम में सुधार और मार्ग की पूरी तरह सफाई के बाद ही यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी। भारी बारिश के कारण खराब हो चुके रास्तों की मरम्मत और मलबा हटाने का काम लगातार चल रहा है। इस काम की बारीकी से नजर रखने के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें तैनात की गई हैं।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और आधिकारिक निर्देशों का पालन करें। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहने को कहा है। श्रद्धालुओं को जानकारी के लिए केवल वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट या प्रशासन से ही संपर्क करने की सलाह दी गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News