Mata Vaishno Devi Yatra: तीसरे दिन भी स्थगित रही वैष्णो देवी यात्रा
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 07:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): वीरवार को आधार शिविर कटड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में मौसम में कुछ सुधार हुआ, पर वैष्णो देवी यात्रा को श्राइन बोर्ड द्वारा वीरवार को तीसरे दिन भी स्थगित ही रखा गया।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा निहारिका परिसर में श्रद्धालुओं के नि:शुल्क रुकने व खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मौसम खराब होने के चलते श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने दोपहर एक बजे के करीब एहतियातन वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया था।