Mata Vaishno Devi: 22 दिन बाद शुरू हुई वैष्णो देवी यात्रा खराब मौसम के चलते फिर स्थगित
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 06:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा: 22 दिनों तक वैष्णो देवी यात्रा स्थगित होने के बाद बुधवार सुबह वैष्णो देवी यात्रा को बहाल किया गया था। इसके बाद से श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया था। वहीं खराब मौसम के चलते शाम करीब 5:30 बजे से वैष्णो देवी यात्रा पंजीकरण को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया। श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा ज्वाइंट कंट्रोल रूम के माध्यम से श्रद्धालुओं को यात्रा पंजीकरण को स्थगित होने के संबंध में अनाऊंसमैंट करके बार-बार सूचित किया गया।
अनाऊंसमैंट में साफ कहा जा रहा था कि मौसम साफ होने की स्थिति में वीरवार सुबह वैष्णो देवी यात्रा को बहाल किया जाएगा। वहीं दर्शनों की आस लेकर यात्रा पंजीकरण कक्ष के बाहर पहुंचे श्रद्धालुओं के हाथ कुछ हद तक निराशा लगी।