Mata Vaishno Devi 2025: वैष्णो देवी यात्रा कल से होगी बहाल
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 07:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): पिछले दिनों खराब मौसम और पवित्र तीर्थस्थल तक जाने वाले मार्ग के आवश्यक रखरखाव के कारण अस्थायी रूप से स्थगित की गई माता वैष्णो देवी यात्रा 14 सितम्बर (रविवार) से अनुकूल मौसम की स्थिति में फिर से बहाल होगी। यह जानकारी श्राइन बोर्ड द्वारा ट्वीट व प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी गई।
श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि वे वैध पहचान पत्र साथ रखें, निर्धारित मार्गों का पालन करें और जमीनी कर्मचारियों के साथ सहयोग करें। लाइव अपडेट, बुकिंग सेवाओं और हैल्पलाइन सहायता के लिए भक्त श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पर जा सकते हैं।