Mata Jwalamukhi mandir: ज्वालामुखी मंदिर का सौंदर्यीकरण, जिंदल ने लिया जायजा

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 02:36 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

ज्वालामुखी (वार्ता): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने ज्वालामुखी के कांग्रेस विधायक संजय रतन के साथ यहां ज्वालामुखी मंदिर का दौरा किया और सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। 

उपायुक्त ने कहा कि 52 शक्तिपीठों में से एक श्री ज्वाला जी मंदिर में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाएं अच्छी तरह से सुनिश्चित की जाएं ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए विस्तृत कार्य किया जायेगा। मंदिर का परिसर एवं इसके आसपास का वातावरण हर प्रकार से सुंदर एवं स्वच्छ रहे, इसके लिए मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उपायुक्त और विधायक ने ज्वालामुखी में बने शिक्षक आवास तथा विश्राम गृह परिसर का निरीक्षण किया। 

उन्होंने कहा कि लगभग 3.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह परिसर पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही स्कूल शिक्षा बोर्ड को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परिसर में स्कूल शिक्षा बोर्ड के लिए एक पुस्तक भंडार एवं वितरण केंद्र, एक सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र, एक सम्मेलन कक्ष, एक प्रतीक्षा कक्ष और एक विश्राम कक्ष होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News