Masik Shivratri: आज है आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 07:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Masik Shivratri 2024: हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि का व्रत 4 जुलाई को रखा जाएगा। इस दिन शिव जी पूजा करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। साथ ही मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से शिव जी की कृपा प्राप्त होती है। तो आइए जानते हैं कि आषाढ़ माह की शिवरात्रि के शुभ मुहूर्त, और पूजा विधि के बारे में-

PunjabKesari Masik Shivratri
Masik Shivratri 2024 Date and Shubh Muhurat मासिक शिवरात्रि 2024 डेट और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी 04 जुलाई को सुबह 05 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 05 जुलाई को सुबह 05 बजकर 57 मिनट पर होगा। ऐसे में 04 जुलाई को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी।

PunjabKesari Masik Shivratri
Masik Shivratri Puja Vidhi मासिक शिवरात्रि पूजा विधि
मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह उठकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें।
इसके बाद भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें।
फिर घर के मंदिर की साफ-सफाई करें और गंगा जल का छिड़काव करें।
अब चौकी पर भगवान शिव और मां पार्वती की प्रतिमा विराजित करें।
शिव जी को बेलपत्र, फूल, फल और भांग आदि अर्पित करें।
इसके बाद शहद, गंगा जल, दूध, जल और दही से शिवलिंग का अभिषेक करें।
अब भगवान शिव के समक्ष घी का दीपक जलाएं और मंत्रों का जाप करें।
भोलेनाथ को खीर, हलवा अथवा मिठाई का भोग लगाएं।
अंत में आरती करें और प्रसाद बांटें।

PunjabKesari Masik Shivratri


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News