Masik karthigai: जीवन में सुख-शांति चाहिए तो मासिक कार्तिगाई पर इस विधि से जलाएं दीपक

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 04:53 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Masik karthigai 2025: मासिक कार्तिगाई केवल एक धार्मिक पर्व नहीं है बल्कि यह एक गहरा आध्यात्मिक और व्यक्तिगत परिवर्तन लाने का दिन है। इस रोज को शुद्धता, संयम, दान और आत्म-संवर्धन के रूप में मनाएं। अपने आंतरिक अंधकार को दूर करने के साथ-साथ, एक सकारात्मक जीवन जीने का संकल्प लें और अपने जीवन में भगवान शिव और देवी पार्वती की कृपा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

PunjabKesari Masik karthigai
मासिक कार्तिगाई के दिन दीप जलाना एक अहम परंपरा है लेकिन इसे सिर्फ सजावट के रूप में न करें। परिवार के साथ एक साथ बैठकर पूजा करें, दीपक जलाएं। 5 दीपक जलाएं, जो पंचतत्त्व (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश) का प्रतीक होते हैं। इन पांच दीपों को विशेष स्थानों पर रखें जैसे:

PunjabKesari Masik karthigai
एक दीपक अपने पूजा स्थान पर रखें, दूसरा दीपक मुख्य द्वार पर रखें (सकारात्मक ऊर्जा का स्वागत करने के लिए), तीसरा दीपक घर के केंद्र में रखें, चौथा दीपक अपने किचन या भोजन कक्ष में रखें और पांचवां दीपक अपने बेडरूम में रखें, ताकि आपके जीवन में शांति और सुख का वास हो।

PunjabKesari Masik karthigai
मासिक कार्तिगाई के दिन यह दीपक न केवल आपके घर को रोशन करेंगे बल्कि यह आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं में शांति, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक भी होंगे।

PunjabKesari Masik karthigai
मासिक कार्तिगाई पर उपवास रखने से शरीर और मन दोनों को शुद्ध किया जा सकता है। लेकिन व्रत का वास्तविक उद्देश्य केवल खाने-पीने से नहीं है, बल्कि यह शरीर को संयमित करना और मानसिक प्रवृत्तियों पर नियंत्रण रखना है। इस दिन को आहार और विचारों दोनों में संयम रखने का दिन मानें। न केवल भोजन पर ध्यान दें, बल्कि अपने मन, वचन और क्रिया पर भी संयम रखें।

PunjabKesari Masik karthigai

मासिक कार्तिगाई पर भगवान शिव के 108 नामों का जाप करें। इससे मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है। इन 108 नामों के माध्यम से आप भगवान शिव के विभिन्न रूपों और गुणों का सम्मान करते हैं। आप इन नामों का जाप एक निश्चित संख्या में कर सकते हैं जैसे 108 या 1,008, जो भी आपके लिए सहज हो।

गरीबों या जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र या अन्य सहायता दें। इससे आपके जीवन में भी सकारात्मकता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।

PunjabKesari Masik karthigai


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News