Masik Durga Ashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर करें ये काम, माता रानी करेंगी आपके घर में वास
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 11:36 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Monthly Durga Ashtami Puja Steps: मासिक दुर्गा अष्टमी हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। यह दिन देवी दुर्गा की उपासना के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन पूजा-पाठ करने से विशेष पुण्यों की प्राप्ति होती है। मासिक दुर्गा अष्टमी पर श्रद्धा और विधिपूर्वक पूजा करने से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। आइए जानें, मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन क्या करना चाहिए:
स्नान और संकल्प
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। देवी दुर्गा की पूजा के लिए एक संकल्प लें। यह संकल्प करें कि आप पूरे मन और श्रद्धा से पूजा करेंगे।
देवी दुर्गा की पूजा करें
पूजा स्थान पर देवी दुर्गा की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। उन्हें लाल फूल, चंदन, अक्षत (चावल), हल्दी और सिंदूर अर्पित करें।
धूप और दीप जलाकर पूजा करें। दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा या देवी महात्म्य का पाठ करें।
हवन करें (यदि संभव हो)
हवन करने से पूजा का विशेष फल मिलता है। देवी दुर्गा के मंत्रों का उच्चारण करते हुए हवन सामग्री अर्पित करें।
व्रत और उपवास
मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन व्रत रखने का विशेष महत्व है। दिन भर फलाहार करें या केवल जल पर उपवास रखें। यदि पूरा व्रत करना संभव न हो तो सात्विक भोजन करें और तामसिक भोजन (लहसुन, प्याज) से परहेज करें।
कन्या पूजन (यदि संभव हो)
मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन कन्या पूजन करना शुभ माना जाता है। 9 कन्याओं को भोजन कराएं और उन्हें वस्त्र, फल, मिठाई और दक्षिणा देकर सम्मानित करें।
मंत्र जाप करें
देवी दुर्गा के मंत्रों का जाप करें, जैसे: ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे, ॐ दुं दुर्गायै नमः मंत्र जाप से मानसिक शांति और देवी की कृपा प्राप्त होती है।
दान और सेवा करें
जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र और धन का दान करें। गौ सेवा या ब्राह्मणों को भोजन कराना भी इस दिन शुभ माना जाता है।
आरती करें
दिन के अंत में देवी दुर्गा की आरती करें। आरती के बाद प्रसाद सभी को वितरित करें।
सकारात्मक विचार रखें
इस दिन नकारात्मक विचारों से बचें और अपने मन को शांत और स्थिर रखें। देवी से अपने और परिवार के कल्याण की प्रार्थना करें।