Market Astrology (16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक) : आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्केट पर प्रभाव
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 02:46 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक) ग्रहों की अदला-बदली को लेकर बड़ा सुस्त सा दिखता है क्योंकि इसमें न तो कोई ग्रह अपनी राशि बदलेगा और न ही कोई पोजिशन चेंज करेगा। इसलिए ग्रहों की स्थिति तथा ग्रह योग ज्यूं का त्यों ही बना रहेगा, इसलिए आलोच्य सप्ताह में बहुत ऊपर नीचे नहीं होगा, बल्कि मार्कीट सुस्ती के साथ चल रही डगर पर ही चलती जाएगी। सुस्त मार्कीट को देख कर व्यापारी भी खामोश, सुस्त तथा उत्साहहीन से नजर आएंगे।
मौटे तौर पर 14 अप्रैल को बना रुख ही आलोच्य सप्ताह में इफैक्टिव रहेगा किन्तु काम लिमिट मात्रा में ही करना सही रहेगा। तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में उठापटक के बीच मार्कीट आमतौर पर तेज बनी रहेगी। खुले दिल से काम करने से बचना चाहिए।
कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में आम रुझान तेजी का बना रहेगा-वैसे मार्कीट में सुस्ती सी कायम रहेगी। शेयर मार्कीट में 14 अप्रैल को यदि तेजी का रुख बना रहा होगा तो फिर आलोच्य सप्ताह में भी तेजी बनी रहेगी किन्तु यदि 14 अप्रैल को तेजी न बनी होगी तो फिर तेजी का काम कदापि न करना सही रहेगा।
सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 14 अप्रैल को बने रुख के मुताबिक काम करना सही रहेगा। यानी कि यदि 14 तारीख को तेजी बनी होगी तो फिर तेजी का काम करना ठीक रहेगा किन्तु यदि 14 अप्रैल को मंदी बनी होगी तो फिर मंदी में रहना सही रहेगा। गुड़, चीनी, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं एवं मिश्री इत्यादि में थोड़ी-बहुत कमीबेशी के बीच आम रुझान मजबूती का बना रहेगा।
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मांस तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में सुस्ती का रुझान रहेगा। फिर भी पिछले सप्ताह में बने रुख के मुताबिक काम करना सही रहेगा। हाजिर मार्कीट में दोनों लवाल, बिकवाल काम करने से बचेंगे किन्तु फिर भी लवाल किसी समय काम करने की हिम्मत जरूर दिखा सकता है।