रविवार को करें भास्कर देव के इन मंत्रों का जाप, लाइफ में होने लगेंगे चमत्कार
punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 11:43 AM (IST)
ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव की उपासना करने से करियर और शिक्षा से संबंधित हर समस्या का अंत हो जाता है। मगर इनकी उपासना की कैसे जाए इसके बारे में सब नहीं जानते। लगभग लोग इनकी उपासना में केवल सूर्य अर्घ्य देने के अलावा कुछ नहीं करते। वो इसलिए क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता कि आख़िर इनकी उपासना की कैसे जाए ताकि ये प्रसन्न होकर जातक की समस्याओं का खात्मा कर दें। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप सूर्य देव को कैसे खुश कर सकते हैं।

Sunday को करें ये काम बन जाएं धनवान (VIDEO)
चूंकि सूर्य देव को भी हिंदू धर्म में देवता का दर्जा प्राप्त है, इसलिए बाकि देवी-देवताओं की तरह शास्त्रों में इनके भी कुछ मंत्र आदि दिए गए हैं। जिनका अगर विधि-विधान से जाप किया जाए तो इनकी कृपा से जीवन से जुड़ी हर समस्या का समाधान मिल जाता है। कहा जाता है अगर आप अपनी शिक्षा या करियर से संतुष्ट नहीं है तो हमारे द्वारा आगे बताए जाने वाले मंत्र आपके लिए बड़ा समाधान बन सकते हैं। बता दें इन मंत्रों का जाप उगते हुए मधुर लालिमा वाले सूर्य के सामने करें तो ये मंत्र और भी प्रभावी होते हैं।
सूर्य की उपासना की विधि-
रोज़ाना सूर्योदय से पहले ही शुद्ध होकर स्नान करें, फिर सूर्यनारायण को तीन बार अर्घ्य देकर प्रणाम करें।
संध्या के समय फिर से सूर्य को अर्घ्य देकर प्रणाम करें। सूर्य देव के आदित्य हृदय का नियमित पाठ करें।

अगर संभव हो तो रविवार को तेल और नमक न खाएं और एक समय ही भोजन करें।
इसे थोड़ा सा खाएं और Sunday पर दुखों से छुटकारा पाएं (VIDEO)
भगवान सूर्य का आर्शीवाद पाने के लिए जपें यह मंत्र-
ॐ सूर्याय नम: । ॐ भास्कराय नम:।
ॐ रवये नम: । ॐ मित्राय नम: ।
ॐ भानवे नम: ॐ खगय नम: ।
ॐ पुष्णे नम: । ॐ मारिचाये नम: ।
ॐ आदित्याय नम: । ॐ सावित्रे नम: ।
ॐ आर्काय नम: । ॐ हिरण्यगर्भाय नम: ।

